Homeराशिफलबड़ी कमाल की हैं ये 5 फेंगशुई टिप्स, मालामाल बनने के लिए...

बड़ी कमाल की हैं ये 5 फेंगशुई टिप्स, मालामाल बनने के लिए जरूर करें उपाय, निगेटिव एनर्जी भी घर से होगी दूर!


5 Fengshui Tips : हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसके पास खूब सारा पैसा हो और उसकी जिंदगी में किसी तरह की तंगी न आए. चाहे नौकरी हो या कारोबार, सभी चाहते हैं कि उनकी मेहनत का पूरा फल मिले और घर में खुशहाली बनी रहे. कई बार पूरी कोशिशों के बावजूद भी मनचाहा परिणाम नहीं मिलता. ऐसी स्थिति में फेंगशुई के कुछ उपाय आपके बड़े काम आ सकते हैं. फेंगशुई एक प्राचीन चीनी तरीका है, जिसे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए अपनाया जाता है. यह घर और कार्यस्थल की ऊर्जा को संतुलित करने में मदद करता है. सही तरीके से फेंगशुई को अपनाकर न सिर्फ आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता है, बल्कि जीवन में सुख और शांति भी लाई जा सकती है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से फेंगशुई के 5 आसान और असरदार टिप्स, जिनकी मदद से आप अपनी किस्मत को बदल सकते हैं.

1. चीनी सिक्के लटकाएं
फेंगशुई में तीन पुराने चीनी सिक्कों को लाल रंग के धागे में बांधकर मुख्य दरवाजे पर लटकाना शुभ माना जाता है. यह उपाय धन को आकर्षित करने में मदद करता है. घर के दरवाजे पर यह प्रतीक लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह तेज होता है और आर्थिक स्थिति में सुधार आने लगता है.

यह भी पढ़ें – हर बार बच्चे को आ जाता है बुखार? कहीं नजरदोष तो नहीं? एक्सपर्ट से जानें इससे बचने के सरल उपाय

2. घर में लगाएं मनी प्लांट
मनी प्लांट को धन बढ़ाने वाला पौधा माना जाता है. इसे घर के पूर्वी या उत्तर पूर्वी कोने में लगाना बहुत अच्छा होता है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं. ध्यान रखें कि मनी प्लांट हमेशा हरे भरे और स्वस्थ नजर आएं, सूखे या मुरझाए पत्ते पैसे के प्रवाह को रोक सकते हैं.

3. चीनी ड्रैगन रखें
फेंगशुई में ड्रैगन को शक्ति, सफलता और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसे घर के ड्राइंग रूम में पूर्व दिशा की ओर रखें. ड्रैगन घर के वातावरण को सकारात्मक बनाता है और बुरी नजर से भी बचाव करता है. ध्यान रहे कि ड्रैगन की आकृति डरावनी नहीं होनी चाहिए, बल्कि सौम्य और शुभ दिखाई देनी चाहिए.

4. फेंगशुई कछुए का इस्तेमाल करें
कछुआ दीर्घायु, स्थिरता और धन का प्रतीक होता है. फेंगशुई में कछुए को घर या ऑफिस में रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इसे उत्तर दिशा में रखें और पानी से भरे कटोरे में रखना ज्यादा अच्छा माना जाता है. कछुआ सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और धन संबंधी समस्याओं को दूर करता है.

यह भी पढ़ें – इंटरव्यू हो या किसी से पहली मुलाकात, शहद से जुड़ा ये उपाय, इस उंगली में लगा कर करें 12 मंत्रों का जाप, लोग होंगे तुरंत प्रभावित

5. मछलियों का एक्वेरियम रखें
घर में एक छोटा सा फिश एक्वेरियम रखना भी फेंगशुई का एक बेहतरीन उपाय है. एक्वेरियम में गोल्डफिश या ब्लैक फिश पालना शुभ होता है. फिश एक्वेरियम न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाता है, बल्कि आर्थिक तंगी को दूर करने में भी मदद करता है. मछलियों का जीवंत और सक्रिय रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि मरी हुई मछलियां नकारात्मक ऊर्जा फैलाती हैं.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version