भोपाल के एक निजी कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा 21 वर्षीय छात्र सुशांत शुक्रवार को मृत अवस्था में मिला। उसका शव बड़े तालाब से बरामद किया गया। तीन दिन पहले 30 अप्रैल को वह अपने दोस्त की बाइक लेकर निकला था, जिसके बाद से लापता था। शव बुर
.
सुशांत परवलिया इलाके में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। जब वह तय समय पर वापस नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद मिला, तो उसके दोस्त ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब तालाब के पास एक युवक का शव बरामद किया, तो पहचान के लिए परिजनों को बुलाया गया।
शव पूरी तरह डिकंपोज हो चुका था
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शव कई दिन पुराना था और पानी में रहने के कारण पूरी तरह डिकंपोज हो चुका था। चेहरे की पहचान मुश्किल हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।