पंजाब के बरनाला जिले में स्थित भदौड़ की अनाज मंडी में मंगलवार देर शाम एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान भदौड़ के गग्गू सिंह (32) के रूप में हुई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्
.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता लगेगा कारण
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों का मानना है कि मौत का कारण नशे की ओवरडोज हो सकता है। हालांकि पुलिस ने कहा कि मौत के सटीक कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। भदौड़ पुलिस स्टेशन के एएसआई मलकीत सिंह के अनुसार उन्हें शाम करीब 7 बजे सूचना मिली।
पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल बरनाला के शवगृह में भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।