कर्णी सेना के खिलाफ ज्ञापन देने डीएम ऑफिस पहुंचे सपा नेता
झांसी समेत पूरे देश में छिड़े सपा सांसद के विरुद्ध आंदोलन में समाजवादी पार्टी के नेता अब अपने सांसद के बचाव में आ गए हैं। उन्होंने कर्णी सेना को भी आड़े हाथों लिया है। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
.
शनिवार को अपने समर्थकों के साथ समाजवादी के संगठन समाजवादी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवीर चौधरी ने समथकों के साथ जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन दलित समाज से आते हैं। बोले कर्णी सेना के अराजक तत्वों ने सपा सांसद को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए उन्हें जनकर गालियां दीं। बोले सभी को संविधान में अपनी बात रखने का अधिकार है। ऐसे में कर्णी सेना के अराजक तत्वों ने झांसी के इलाइट चौराहा पर खुले मंच से हमारे सांसद को गंदी गालियां दीं।
बोले अराजक तत्वों ने खुले तौर पर सपा सांसद की हत्या करने के लिए उकसाने का काम किया है, जो संविधान और कानून की नजर में अपराध की श्रेणी में आता है। बोले ये काम बीजेपी और कर्णी सेना के गुंडे कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे असमाजिक तत्वों को तत्काल पकड़ कर जेल भेजा जाए।