नीमच के ग्राम बरूखेड़ा स्थित श्री नवग्रह शनि मंदिर का 11वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर में सुबह से ही धार्मिक गतिविधियां शुरू हो गईं। श्री शनिदेव का
.
मंदिर परिसर में हवन का आयोजन भी किया गया। रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें मंदसौर से आए प्रसिद्ध भजन गायक राजू मस्ताना, महेश कुमावत, सुरेश माली और अनीता माली ने मधुर संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुति दी। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देर शाम को भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा देर रात तक चला।
इस दौरान भगवान शनि देव की महा आरती भी की गई। आयोजन में बरूखेड़ा गांव के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर के पुजारी पंडित ओमप्रकाश जोशी और आयोजन समिति के प्रमुख एवं सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल माली ने सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी। श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आनंद लिया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।