होली को लेकर शहर के बाजार सज गए हैं।
सीधी जिले में इस साल होली और जुम्मे की नमाज एक साथ होने से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। एडिशनल एसपी अरविंद श्रीवास्तव के अनुसार, त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए 45 मोबाइल पॉइंट्स बना
.
जिले में 45 पुलिस वाहनों को गश्त के लिए लगाया गया है। सभी थानों और चौकियों को अपने क्षेत्र में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कल जवान तैनात किए जाएंगे।
लोगों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील
एडिशनल एसपी ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है और जुम्मे की नमाज अमन का प्रतीक है। दोनों त्योहारों की एक साथ मौजूदगी गंगा-जमुनी तहजीब को दर्शाती है। प्रशासन सभी नागरिकों को अपनी आस्था और उत्सव को शांतिपूर्वक मनाने की सुविधा सुनिश्चित करेगा।
बस स्टैंड तिराहा पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
सीसीटीवी-ड्रोन से होगी निगरानी
शहर में वर्दी के साथ सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी। जिलेवासियों से अफवाहों से बचने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई है।
पुराना बस स्टैंड पर भी सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रहेगी।