बरेलीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
मृतक की फाइल फोटो।
बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। धन्ना वाली गोटिया के रहने वाले पन्नालाल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
9 मार्च को पन्नालाल अपनी बाइक से थाना वजीरगंज के शहबाजपुर स्थित ससुराल जा रहे थे। सैदपुर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। छह दिनों तक चले इलाज के बाद शनिवार को उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। आंवला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।