पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलिया3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बलिया में NH-31 पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर।
बलिया के नरहीं में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर श्री सिद्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज कोटवा नारायणपुर के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। गाजीपुर निवासी रवि शर्मा और बलिया के मेड़वरा निवासी बलवंत सोमवार को बाइक से गाजीपुर जा रहे थे। इसी दौरान गाजीपुर से भरौली की तरफ आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
श्री सिद्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज।
हादसे में रवि शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। बलवंत गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझाया। उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम खुल गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।