Homeबिजनेससेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी: 74,500 पर कारोबार...

सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी: 74,500 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में भी 100 अंक की बढ़त; बैंकिंग और ऑटो शेयर चढ़े


मुंबई10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी 18 मार्च को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 74,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 22,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग, ऑटो और FMCG शेयर्स में ज्यादा बढ़त है।

ग्लोबल मार्केट में तेजी

  • एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 1.46%, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.75% और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.066% की तेजी है।
  • 17 मार्च को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4,488 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 6,000 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
  • 17 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस 0.85% चढ़कर 41,841 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 0.31% और S&P 500 इंडेक्‍स 0.64% चढ़ा।

20 मार्च को ओपन होगा एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 20 मार्च को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 25 मार्च तक बिडिंग कर सकेंगे। 28 मार्च को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

सोमवार को शेयर बाजार में तेजी रही थी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी, सोमवार (17 मार्च) को सेंसेक्स 361 अंक चढ़कर 74,190 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 111 अंकों की तेजी रही, यह 22,508 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में फार्मा, बैंक और ऑटो शेयर सबसे ज्यादा चढ़े।

निफ्टी फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.56% की तेजी रही। बैंक और ऑटो शेयर भी करीब 1% चढ़कर बंद हुए। रियल्टी, एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर में करीब 0.50% की गिरावट रही। वहीं सेंसेक्स पर बजाज फिनसर्व, M&M और एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version