अंकित श्रीवास्तव, जौनपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जौनपुर से मऊ, बलिया और आजमगढ़ जाने वालों को परेशानी होगी।
वाराणसी मंडल रेलवे ने मऊ-शाहगंज रेल खंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के कारण बलिया-शाहगंज पैसेंजर ट्रेन को 19 से 28 मार्च तक रद्द कर दिया है। खोरासन रोड-सरायमीर-फरिहा के मध्य नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है।
इस दौरान पैच डबलिंग का कार्य भी होगा। 28 मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित है। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 55133 और 55134 पैसेंजर इस अवधि में पूरी तरह से रद्द रहेगी।
वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी इसके साथ ही ट्रेन संख्या 55135 और 55136 सवारी गाड़ी केवल आजमगढ़ से बलिया के बीच चलेगी। इस निर्णय से मऊ, बलिया और आजमगढ़ जाने वाले यात्रियों को 9 दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शाहगंज-आजमगढ़ रूट पर यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी।