मुजफ्फरपुर जंक्शन से मंदिर को हटाए जाने की विरोध में आज हिंदू संगठनों ने मुजफ्फरपुर शहर को बंद रखने का आह्वान किया है। बंद का असर भी दिखने लगा है। शहर के ज्यादातर दुकानें बंद हैं। वहीं हिंदूवादी संगठन के सदस्य जुलूस के रूप में मुजफ्फरपुर की सड़कों पर
.
हिंदूवादी संगठनों ने बताया कि यह बंदी मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित मंदिरों के हटाने के विरोध में है, हमने रेलवे से मांग की है की मंदिर की पुनर्स्थापना कराई जाए, जो मंदिर की पुरानी मूर्तियां है उसे लौटी जाए और 5 कट्ठा जमीन दिया जाए। वहीं अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले वक्त में रेलवे का चक्का भी जाम करेंगे।
हिंदूवादी संगठन के सदस्य जुलूस के रूप में मुजफ्फरपुर की सड़कों पर निकले हैं।
कारोबारियों ने खुद ही बंद कर लिया दुकान
हिन्दू वादी नेता वैभव मिश्रा ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा हमारे मंदिर को तोड़ दिया गया। अष्टधातु की 2 करोड़ की मूर्तियों चोरी कर ली गई।आज इसके विरोध में मुजफ्फरपुर का हिंदू संगठन के कार्यकता और लोग सड़कों पर उतरे हैं। शहर के प्रमुख मार्केट सरैया गंज टावर, सोनार पट्टी, अखाड़ा घाट रोड, कल्याणी और छोटी कल्याणी में सैकड़ों दुकान कारोबारी दुकान बंद कर लिया है।
जंक्शन परिसर में RPF की तैनाती
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस प्रशासन ने 67 जगह पर लगभग 700 पुलिसकर्मी की तैनाती की है उसके साथ ही मजिस्ट्रेट की भी तनाती की गई है। इसके अलावा रेलवे पुलिस कर्मी जंक्शन के परिसर में तैनात किए गए।