Homeबिहारमुजफ्फरपुर जंक्शन से मंदिर हटाने का विरोध, शहर बंद: 67 जगहों...

मुजफ्फरपुर जंक्शन से मंदिर हटाने का विरोध, शहर बंद: 67 जगहों पर 700 पुलिसकर्मियों की तैनाती, मांग पूरी नहीं होने पर रेल चक्का जाम करने की कही बात – Muzaffarpur News


मुजफ्फरपुर जंक्शन से मंदिर को हटाए जाने की विरोध में आज हिंदू संगठनों ने मुजफ्फरपुर शहर को बंद रखने का आह्वान किया है। बंद का असर भी दिखने लगा है। शहर के ज्यादातर दुकानें बंद हैं। वहीं हिंदूवादी संगठन के सदस्य जुलूस के रूप में मुजफ्फरपुर की सड़कों पर

.

हिंदूवादी संगठनों ने बताया कि यह बंदी मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित मंदिरों के हटाने के विरोध में है, हमने रेलवे से मांग की है की मंदिर की पुनर्स्थापना कराई जाए, जो मंदिर की पुरानी मूर्तियां है उसे लौटी जाए और 5 कट्ठा जमीन दिया जाए। वहीं अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले वक्त में रेलवे का चक्का भी जाम करेंगे।

हिंदूवादी संगठन के सदस्य जुलूस के रूप में मुजफ्फरपुर की सड़कों पर निकले हैं।

कारोबारियों ने खुद ही बंद कर लिया दुकान

हिन्दू वादी नेता वैभव मिश्रा ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा हमारे मंदिर को तोड़ दिया गया। अष्टधातु की 2 करोड़ की मूर्तियों चोरी कर ली गई।आज इसके विरोध में मुजफ्फरपुर का हिंदू संगठन के कार्यकता और लोग सड़कों पर उतरे हैं। शहर के प्रमुख मार्केट सरैया गंज टावर, सोनार पट्टी, अखाड़ा घाट रोड, कल्याणी और छोटी कल्याणी में सैकड़ों दुकान कारोबारी दुकान बंद कर लिया है।

जंक्शन परिसर में RPF की तैनाती

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस प्रशासन ने 67 जगह पर लगभग 700 पुलिसकर्मी की तैनाती की है उसके साथ ही मजिस्ट्रेट की भी तनाती की गई है। इसके अलावा रेलवे पुलिस कर्मी जंक्शन के परिसर में तैनात किए गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version