संसद में भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने शहर में रैली निकाली। बसपा कार्यकर्ता रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को लिखित ज्ञापन दिया।
.
उन्होंने ज्ञापन में गृह मंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे जाने और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की गई है।
बसपा जिलाध्यक्ष रूप सिंह ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी की है। जिसके कारण पूरे देश में रोष है। बहुजन समाज पार्टी अमित शाह का विरोध करती है। अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए ।