Homeछत्तीसगढबस्तर पंडुम में कोयलीबेड़ा को पहला स्थान: आदिवासी वाद्य यंत्र श्रेणी...

बस्तर पंडुम में कोयलीबेड़ा को पहला स्थान: आदिवासी वाद्य यंत्र श्रेणी में 50 हजार का पुरस्कार, कांकेर को नृत्य में तीसरा स्थान – Kanker News


बस्तर पंडुम में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के वाद्य यंत्र कलाकारों ने जीता पहला स्थान

छत्तीसगढ़ में आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए बस्तर पंडुम का आयोजन किया गया। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का समापन 5 अप्रैल को हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

.

आदिवासी वाद्य यंत्र श्रेणी में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता मोहनलाल उसेंडी और पंकज उसेंडी को 50 हजार रुपये का चेक, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जनजाति नृत्य श्रेणी में कांकेर जिले को तृतीय स्थान मिला।

कलेक्टर ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं

विजेता दलों के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर से सौजन्य भेंट की। कलेक्टर ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जया मनु भी उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version