बस्ती में दो दिनों से ठंड बढ़ गई है, सुबह घने कोहरे की चादर से जहां खेत खलिहान ढके नजर आ रहे हैं, वहीं सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने के चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, पहाड़ से आ रही हवाओं के चलते गलन बढ़ गई है और ठंड से लोग ठ
.
नगर पालिका परिषद क्षेत्र की यदि बात करें तो पिछले तीन साल से यहां अलाव के लिए टेंडर ही नहीं हुआ है, शहर के ज्यादातर चौराहे व गलियां अलाव विहीन नजर आ रही हैं, लोग अपनी व्यवस्था कर अलाव सेंक रहे हैं, शहर के रहने वाले सुमित सिंह रावत कहते हैं कि पूरे शहर में आपको कहीं नगर पालिका की ओर से अलाव जलता नहीं दिखेगा।
कहते हैं कि ठंड में लोग ठिठुर हो रहे हैं, लेकिन नगर पालिका परिषद की ओर से अलाव को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं, वहीं अभिषेक कहते हैं कि अन्य जिलों में अलाव जल रहे हैं लेकिन अपने शहर में अलाव नहीं जल रहा है, जिसके चलते मनुष्य तो क्या पशु भी परेशान हैं।
डॉक्टर बोले : बुजुर्ग हुआ बच्चों का रखें ख्याल बड़ी हुई ठंड को लेकर चेस्ट फिजीशियन डॉ राहुल सिंह कहते हैं कि इस मौसम में बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखना चाहिए, इस मौसम में उन्हें अस्थमा संबंधित परेशानियां बढ़ सकती हैं, जरूरी ना हो तो उन्हें घर से बाहर न निकलने दें, वहीं छोटे बच्चों को लेकर कहते हैं कि कमरे का टेंपरेचर मेंटेन रखें, बच्चों को गर्म व ऊनी कपड़े पहनाएं।