बहादुरगढ़ के अस्पताल में मौजूद घायल वकील।
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में होमगार्ड जवान द्वारा एडवोकेट के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामूली-सी बात को लेकर होमगार्ड के जवान ने एडवोकेट के सिर में डंडा मार दिया। जिसके बाद एडवोकेट सुनील को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना से बहादुरग
.
सामान खरीदने के लिए रुका
जानकारी के मुताबिक मारपीट का मामला शहर के रेलवे रोड पर हुआ है। एडवोकेट सुनील कुमार ने बताया कि वह अपनी बेटी को ट्यूशन से घर ले जा रहा था। वह रास्ते में कुछ सामान खरीदने के लिए रुका था। उसी वक्त बाइक हटाने को लेकर होमगार्ड के जवान के साथ एडवोकेट की कहासुनी हो गई और यह मामूली कहासुनी हाथापाई में बदल गई।
थाना शहर बहादुरगढ, झज्जर।
एसोसिएशन प्रधान ने की कार्रवाई की मांग
होमगार्ड के जवान ने एडवोकेट को कानून सीखने की बात कहकर डंडे से एडवोकेट पर हमला कर दिया। वहीं बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन प्रधान सत्यवान राठी ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है। वहीं जब पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया।
अब देखना होगा कि पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ क्या एक्शन लेती है।