बीजिंगकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने कहा कि भारत के सात पूर्वोत्तर राज्य लैंडलॉक्ड (भूमि से घिरे हुए) हैं। बांग्लादेश उस पूरे इलाके के समुद्र का एकमात्र संरक्षक (गॉर्डियन) है।
मोहम्मद यूनुस हाल ही में चीन की चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर थे। यहां उन्होंने चीन को बांग्लादेश के इलाके में निवेश करने का न्योता दिया।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल मोहम्मद यूनुस के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए सवाल उठाए।
संजीव सान्याल ने कहा कि चीन बांग्लादेश में निवेश करने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन यूनुस की तरफ से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लैंडलॉक्ड होने का हवाला देकर की गई अपील हैरान करने वाली है।
भारत पूर्वोत्तर में कनेक्टिवटी बढ़ाने के कई प्रोजेक्ट चला रहा यूनुस के बयान में इस तथ्य को पूरी तरह के नजरअंदाज किया गया है कि भारत अपनी एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत नॉर्थ में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए भारी निवेश कर रहा है। इसमें कलादान मल्टी-मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट जैसी परियोजनाओं के जरिए कनेक्टिविटी को बढ़ावा दे रहा है।
इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत को म्यांमार और दक्षिण-पूर्व एशिया से जोड़ने वाले सड़क नेटवर्क का निर्माण कर रहा है।
यूनुस बोले- पूर्वोत्तर भारत को चीनी अर्थव्यवस्था के विस्तार के तौर पर काम करे यूनुस ने सुझाव दिया कि पूर्वोत्तर भारत को चीनी अर्थव्यवस्था के विस्तार के तौर पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा तो यह (पूर्वोत्तर भारत) चीनी अर्थव्यवस्था का विस्तार हो सकता है- यहां चीजें बनाएं, प्रोडक्शन करें, बेचें, प्रोडक्ट्स को चीन में लाएं, उन्हें बाकी दुनिया में ले जाएं। यह एक प्रोडक्शन हाउस है, हमें इस मौके का पूरा इस्तेमाल करना चाहिए।