नई दिल्ली, ढाका5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फोटो AI जेनरेटेड है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI बांग्लादेश में सक्रिय हो गई है। ढाका के पाक उच्चायोग में ISI एजेंट भारत के खिलाफ आतंकी साजिशें रच रहे हैं।
बांग्लादेश में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर सैयद अहमद मारूफ कट्टरपंथी जमात, हिफाजत और खिलाफत मजलिस के साथ दो बार सीक्रेट बैठकें कर चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक, ISI के मंसूबे भारत के नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में अलगाववादियों को हथियारों की सप्लाई बढ़ाने और घुसपैठ के लिए उकसाने के हैं।
उधर, पाकिस्तान ने LoC पर सातवें दिन भी सीजफायर तोड़कर फायरिंग की। भारतीय सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि कुपवाड़ा, अखनूर और उरी सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारत ने अटारी-वाघा बॉर्डर गुरुवार को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। पिछले 7 दिन के दौरान भारत से 911 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया है।
पूर्व आर्मी चीफ बोले- पाकिस्तान के पास न पैसा और न ही गोला-बारूद
इंडियन आर्मी के पूर्व चीफ वीपी मलिक ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देश गुस्से में है। सरकार ने कूटनीतिक कार्रवाई की है। यह भी बार-बार इशारा किया जा रहा है कि हम मिलिट्री कार्रवाई भी करेंगे।
इस बारे में मीटिंग्स भी हुई हैं। आने वाले समय में शायद मिलिट्री कार्रवाई भी हो। मैं समझता हूं कि मिलिट्री की प्लानिंग और तैयारी चल रही है।
उन्होंने कहा- इस वक्त देश की सारी जनता, राजनीतिक नेतृत्व चाहता है कि पाकिस्तान को ऐसी चोट दी जाए या ऐसी कुछ कार्रवाई हो कि वह दोबारा आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की हिमाकत न करे।
हमारा पावर बैलेंस पाकिस्तान से कई गुना ज्यादा है। हम लंबी लड़ाई लड़ सकते हैं। पाकिस्तान लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकता है। पाकिस्तान के पास न तो पैसा है और न ही गोला-बारूद।