शिवम तिवारी | बांदा1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान में आतंकी फैक्ट्री पर भारत की जबरदस्त कार्रवाई के बाद पूरे भारत में किसी भी युद्ध की आपदा से निपटने की तैयारी पूरी हो चुकी है। पूरे देश में मॉक ड्रिल कर तैयारी का जायजा और आम जनमानस को जागरुक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में यूपी के बांदा में भी पुलिस ने मॉक ड्रिल करते हुए किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के अपने इंतजामात को चेक किया। साथ ही युद्ध के हालात में आम नागरिकों को किस तरह से ऐसी विभीषिका को फेस करना है, इस पर उन्हें न सिर्फ जागरुक किया गया बल्कि ट्रेनिंग भी दी गई।
फायर सर्विस ने अपनी तत्परता दिखाई
बुधवार को बांदा पुलिस ने युद्ध के हालात में सुरक्षा के प्रबंधन और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल किया है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के नेतृत्व में पुलिस विभाग ने जिला अस्पताल प्रांगण और भवन में यह मॉक ड्रिल कर न सिर्फ अपनी तैयारी को परखा बल्कि लोगों को ऐसी आपात स्थिति के लिए सचेत और जागरुक भी किया है। किसी भी तरह के अटैक होने पर घायलों को बचाने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और फायर सर्विस ने अपनी तत्परता दिखाई।
आपदा की स्थिति को फेस करने की ट्रेनिंग दी
आग पर काबू करने के लिए फायर सर्विस ने अपने तमाम इंतजामों को मॉक ड्रिल में जांचा और परखा है। इस मॉक ड्रिल में स्वास्थ्यकर्मी, फायर विभाग पुलिस विभाग के साथ ही सामाजिक संस्थाओं को भी शामिल किया गया। उन्हें हर तरह के सुरक्षा प्रबंधन और आपदा की स्थिति को फेस करने की ट्रेनिंग दी गई।
इस मामले में एसपी पलाश बंसल का कहना है कि पूरे देश में हाई अलर्ट है। इसी को लेकर युद्ध के दौरान सुरक्षा प्रबंध और तमाम तरह की तैयारी को माक ड्रिल के दौरान जांचा और परखा गया है। साथ ही आम जनमानस को भी जागरुक किया जा रहा है। ताकि किसी भी हालत में वह मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार रहें।