नीलम प्रजापति ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
शिवपुरी के पिछोर में बाइक की मांग को लेकर एक नवविवाहिता को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। वह अपना ससुराल छोड़कर मायके आ गई, तब पति ने उसके मायके पहुंचकर मारपीट की, जिसमें युवती का हाथ टूट गया। युवती ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से इसक
.
शादी के दूसरे दिन पति ने पीटा
पिछोर निवासी नीलम प्रजापति ने बताया कि 18 अप्रैल को उसकी शादी राजापुर बरुआ निवासी बद्रीप्रसाद प्रजापति के बेटे देवेन्द्र से हुई थी। पिता ने हैसियत के हिसाब से शादी में 5 लाख रूपए खर्च किए थे। शादी के दूसरे दिन ही देवेन्द्र ने बाइक की मांग करते हुए मारपीट की। नीलम ने चौथे दिन मायके आकर मां को बाइक मांगे जाने की बात बताई थी। जिसके बाद पति उसे लेने मायके पहुंचा। माता-पिता ने पैसों का इंतजाम होने के बाद पसंद की बाइक दिलाने की बात कह दी थी।
पति ने ससुराल आकर मारपीट की
ससुराल आने के बाद देवेन्द्र वापस बाइक की मांग को लेकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद नीलम फिर मायके आ गई थी। समाज के कहने पर फिर से ससुराल चली गई, लेकिन पति के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। पति ने कुछ दिन बाद फिर मारपीट की। 2 दिसंबर को मारपीट के बाद वह ससुराल से भागकर जैसे-तैसे मायके पहुंची। उसका पति देवेन्द्र और ससुर बद्री भी पीछा करते हुए पहुंच गए। युवती ने बताया कि देवेन्द्र ने उसके पिता के साथ मारपीट की और उसका हाथ तोड़ दिया। इसकी शिकायत पिछोर में दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।