Homeहरियाणाबाढ़ड़ा में निजी बस संचालकों व छात्रों का हंगामा: बस पास...

बाढ़ड़ा में निजी बस संचालकों व छात्रों का हंगामा: बस पास मान्य नहीं करने पर विवाद; बोले- किराया नहीं देने पर गालियां देते हैं – Charkhi dadri News


तीन बसों को खाली कराकर बस स्टैंड पर खड़ा कराया।

चरखी दादरी के बाढ़ड़ा बस स्टैंड पर निजी बसों में बस पास मान्य नहीं करने पर प्राइवेट बस संचालकों व ITI छात्रों के बीच हंगामा हो गया। इस दौरान बाढ़ड़ा बस स्टैंड इंचार्ज सत्येंद्र सिंह ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस बुला दी।

.

ईआरवी व बाढ़ड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद तीन निजी बसों को खाली करके बाढ़ड़ा बस स्टैंड में खड़ा किया गया है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। छात्रों ने बाढ़ड़ा बस स्टैंड इंचार्ज को दादरी जीएम के नाम ज्ञापन देकर निजी बसों में बस पास मान्य करने और निजी बसों पर कार्रवाई की मांग की।

जीएम के नाम ज्ञापत देते हुए छात्र।

जीएम के नाम दिए ज्ञापन में छात्र रोहित, सुमित, भोलू, प्रिंस, मनोज, प्रीतम,अंकित आदि ने बताया कि वे प्रतिदिन बाढ़ड़ा से कादमा व सतनाली ITI में पढ़ने के लिए जाते हैं। उन्होंने बस पास भी बनवा रखे हैं। लेकिन प्राइवेट बसों में बस पास मान्य नहीं करते और उनसे जबरदस्ती किराया वसूल करते हैं।

किराया नहीं देने पर गालियां दी जाती है। बुधवार को बाढ़ड़ा बस स्टैंड पर बस रोक दी। जब उन्होंने डायल 112 पर कॉल की, तो पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

छात्रों ने कहा कि निजी बस संचालकों की मनमानी से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इस संबंध में मौके पर मौजूद निजी बस चालकों व परिचालकों से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने बस मालिकों के आने से पहले कुछ भी बोलने से मना कर दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version