Homeबिहारबाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे विधायक: सीतामढ़ी में...

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे विधायक: सीतामढ़ी में लोगों ने घेरा, मुर्दाबाद के नारे भी लगाए…वीडियो आया सामने – Sitamarhi News



रुन्नीसैदपुर से जेडीयू विधायक पंकज मिश्रा को बाढ़ पीड़ितों ने घेरकर जमकर नारेबाजी की।

सीतामढ़ी में बागमती नदी का तटबंध टूटने से लगभग 40 गांवों की दो लाख से अधिक आबादी बाढ़ की चपेट में आ गई है। बेलसंड और रुन्नीसैदपुर प्रखंड के कई गांवों में तटबंध टूटने से बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इससे सैकड़ों परिवारों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों प

.

बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों को मवेशियों के चारे और सुरक्षित स्थान की समस्या हो रही है। सड़कों पर पानी भरने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। प्रशासन की तरफ से राहत कार्य शुरू होने में देरी के कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

रुन्नीसैदपुर से जेडीयू विधायक पंकज मिश्रा जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे तो नाराज ग्रामीणों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायक के सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, जिसके बाद उनका वहां से कटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोग राहत सामग्री और प्रशासनिक सहायता की कमी से परेशान हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version