Homeदेशहरियाणा सरकार गनमैन कल्चर पर एक्शन लेगी: वीआईपीज की सिक्योरिटी रिव्यू...

हरियाणा सरकार गनमैन कल्चर पर एक्शन लेगी: वीआईपीज की सिक्योरिटी रिव्यू की जा रही; हारे मंत्रियों-विधायकों की सुरक्षा घटेगी – Haryana News


हरियाणा में CM नायब सैनी की अगुआई वाली BJP सरकार गनमैन कल्चर पर एक्शन लेने जा रही है। इसके लिए प्रदेश में दी गई VIP सिक्योरिटी को रिव्यू किया जा रहा है। जो मंत्री और विधायक 2024 में विधानसभा चुनाव हार गए थे, उनकी सुरक्षा में कटौती की जाएगी। जिन्हें स

.

इसको लेकर सिक्योरिटी असेसमेंट कमेटी (SAC) ने CID से खतरे का इनपुट भी काफी हद तक जुटा लिया है। हालांकि सरकार के सोर्सेज के मुताबिक भाजपा से जुड़े पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों को 2-2 गनमैन देने का फैसला जारी रखा जा सकता है।

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार के 8 मंत्री चुनाव हार गए थे। इनमें कंवरपाल गुर्जर (जगाधरी), रणजीत चौटाला (रानियां), डॉ. कमल गुप्ता (हिसार), सुभाष सुधा (थानेसर), संजय सिंह (नूंह), मूलचंद शर्मा (बल्लभगढ़) ,जयप्रकाश दलाल (लोहारू) और असीम गोयल (अंबाला सिटी) शामिल हैं।

सिक्योरिटी को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश…

जब तक किसी सक्षम प्राधिकारी द्वारा यह सिद्ध न किया जाए कि कोई असाधारण परिस्थिति है, जो सुरक्षा की मांग को जायज ठहराती हो, तब तक निजी व्यक्तियों को सरकारी सुरक्षा प्रदान करना उचित नहीं। विशेष रूप से यदि खतरा किसी सार्वजनिक सेवा या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ नहीं है, तो सरकार को करदाताओं के पैसे से विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग बनाना अनुचित होगा।

हरियाणा में किस नेता को किस कैटेगरी की सिक्योरिटी…

1. CM समेत 3 वीआईपीज को Z प्लस सिक्योरिटी हरियाणा में तीन वीआईपी ऐसे हैं, जिन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय का नाम शामिल है। सीएम पद से हटने के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर को Z+ सिक्योरिटी दी गई थी। वीआईपी सुरक्षा के आकलन के लिए बनाई कमेटी से इनपुट मिलने के बाद राज्य सरकार के स्तर पर ये फैसला किया गया था।

2. अनिल विज के पास Z सिक्योरिटी हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ही एक ऐसे नेता हैं, जिन्हें Z सिक्योरिटी मिली हुई है। इससे पहले भी सरकार के टर्म में विज को Z सिक्योरिटी मिली हुई थी। इस सिक्योरिटी के तहत विज के काफिले में दो एस्कॉर्ट वाहन मिले हुए हैं।

विज के अलावा डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को सजा सुनाने वाले CBI जज जगदीप सिंह व उनके परिवार को भी पिछली रिव्यू मीटिंग में सिक्योरिटी कवर पहले की तरह जारी रखने पर सहमति बनी। उन्हें सरकार की ओर से जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है।

3. Y+ सिक्योरिटी में ये VIP शामिल हरियाणा में इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला को Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है। पिछले दिनों INLD के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की कुछ बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।

नफे सिंह राठी ने सिक्योरिटी के लिए सरकार के पास आवेदन कर रखा था। इसके बाद इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने हाईकोर्ट में सरकार द्वारा सिक्योरिटी नहीं दिए जाने की शिकायत की, जिसके बाद सरकार ने अभय चौटाला को Y प्लस श्रेणी की सिक्योरिटी प्रदान कर दी गई है।

इसके अलावा सिख प्रचारक बलजीत सिंह दादूवाल को भी आतंकी इनपुट के बाद सरकार की ओर से ये सुरक्षा दी गई है। यह सुरक्षा पाने वाले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा भी हैं। वह पूर्व मंत्री रह चुके हैं। वह हिमाचल के कांगड़ा से आते हैं। इसके अलावा हरियाणा पुलिस सर्विस के अधिकारी जीत सिंह बेनीवाल, जज सुशील कुमार गर्ग को भी इसी कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।

3. पूर्व CM हुड्डा को Y श्रेणी की सिक्योरिटी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को Y श्रेणी की सिक्योरिटी दी गई है। इसको लेकर कांग्रेस ने 2024 में सवाल उठाए थे। हरियाणा कांग्रेस के तत्कालीन कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज ने कहा था कि पूर्व सीएम हुड्‌डा राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं, उन्हें पार्टी के कामों के कारण हरियाणा के अलावा दूसरे राज्यों में भी जाना पड़ता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा बेहद अहम है। उन्हें Z प्लस श्रेणी की सिक्योरिटी दी जानी चाहिए।

हालांकि सरकार ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष रहते हुए यह सिक्योरिटी दी थी, लेकिन अब वह नेता प्रतिपक्ष अभी तक नहीं बने हैं, इसलिए संभावना है कि उनकी सिक्योरिटी कम कर दी जाए। हरियाणा सरकार ने पिछले साल सिक्योरिटी का नए सिरे से रिव्यू करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री की Y श्रेणी की सिक्योरिटी जारी रखी है।

4. मंत्रियों-सुरजेवाला समेत इन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा सीएम सैनी के सभी कैबिनेट मंत्रियों और पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व NIA निदेशक आईसी मोदी, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और राव इंद्रजीत को गृह मंत्रालय के निर्देश पर Y कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है।

5. पूर्व DGP, सैलजा, जसमा देवी को X कैटेगरी की सुरक्षा इनके अलावा पूर्व डीजीपी एवं नागालैंड के पूर्व राज्यपाल ओपी शर्मा, सेवानिवृत्त आईपीएस एवं पूर्व एडीजीपी सीआईडी अनिल कुमार राव, हरियाणा के पूर्व डीजीपी बीएस संधू, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) के पूर्व अध्यक्ष बाबा कर्मजीत सिंह, पूर्व सांसद कुमारी सैलजा, आईएएस शेखर दत्त, पूर्व एडीजीपी शरद कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल की पत्नी जसमा देवी, HSGPC के महासचिव रमणीक सिंह मान, बहादुरगढ़ के विधायक राजेंद्र जून, बहादुरगढ़ नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष सरोज राठी को X कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version