रीवा में शादी का मंडप सजने के बाद दूल्हे ने शादी वाले दिन बारात लेकर आने से इंकार कर दिया। दूल्हे के इस फैसले से आहत उसकी मंगेतर ने जहर का सेवन कर लिया।
.
मामला शुक्रवार शाम का है। हालत बिगड़ने पर दुल्हन को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरा मामला थाने पहुंचा। जहां पुलिस अब दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि तिलक का कार्यक्रम होने के बाद दूल्हे ने अचानक अपना फैसला बदल लिया। जो बड़ी बेटी की जगह छोटी बेटी के पसंद होने की बात कहने लगा। जिसे सुनकर लड़की के परिजन हैरान रह गए।
उधर सीधी जिले से आने वाले दूल्हे पक्ष का आरोप है कि लड़की पहले से शादी शुदा है। जिसका तलाक 2022 में हुआ था। जिसकी जानकारी मुझे लड़की पक्ष के द्वारा नहीं दी गई थी। जबकि दुल्हन पक्ष का कहना है कि शादी एक रिश्तेदार ने फिक्स करवाई थी। जिसकी पूरी जानकारी लड़की के रिश्तेदार के द्वारा घर वालों को दी गई थी।
अभिषेक पटेल ने बताया कि 16 अप्रैल को हमारे घर से तिलक सीधी गया था। 17 अप्रैल को फोन आया,मुझसे कहा गया कि तुम्हारी बहन से शादी कैंसिल कर रहे हैं। जिसके बाद हमने मनगवां थाने में लिखित शिकायत भी दी।
पूरे मामले में मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर का कहना है कि शिकायती आवेदन मिला है। दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। मामले में जो भी निकलकर सामने आएगा। उसी आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।