बालाघाट में बुधवार को हनुमान चौक स्थित गांधी प्रतिमा के पास नेशनल हेराल्ड केस के खिलाफ कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीते मंगलवार को कोर्ट में पहली चार्जशीट दाखिल की। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, स
.
प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक संजय उईके, मधु भगत, अनुभा मुंजारे, विवेक पटेल और पूर्व विधायक हीना कावरे समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्याम पंजवानी और महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी वाघाड़े भी मौजूद रहीं।
नेशनल हेराल्ड केस के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी नेता।
विधायक संजय उईके ने कहा- गांधी परिवार ने नेशनल हेराल्ड से कोई लाभ नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि आजादी से पहले शुरू हुआ यह अखबार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा था। यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इसे लोन देकर मदद की थी।
कांग्रेस विधायकों ने भी अपना विरोध दर्ज कराया।
कांग्रेस पार्टी के अन्य विधायकों ने कहा- भाजपा सरकार सोनिया गांधी और राहुल गांधी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने करीबी व्यापारिक घरानों को फायदा पहुंचा रही है।
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता रैली निकालकर आयकर विभाग कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ईडी की कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए न्याय और लोकतंत्र की रक्षा की मांग की गई।