Homeउत्तर प्रदेशबालियान के 'भ्रष्टाचार' वाले बयान पर हरेंद्र मलिक का पलटवार: कहा-...

बालियान के ‘भ्रष्टाचार’ वाले बयान पर हरेंद्र मलिक का पलटवार: कहा- शायद योगी से नाराज़गी है, सीधा हमला करेंगे तो बाबा की निगाहें तिरछी हो जाएंगी – Muzaffarnagar News



मुजफ्फरनगर में पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने हाल ही में ‘थाना-तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार बढ़ने’ सम्बन्धी बयान दिया था, जिस पर सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बालियान की सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ से नाराजगी हो सकती

.

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, हम संजीव बालियान के साथ हैं। मेरे इस बयान के बाद कल उनका बयान आएगा कि उन्हें मेरे साथ की जरूरत नहीं है। लेकिन जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगा हम उसके साथ हैं। हम ओछी राजनीति नहीं करते। देर से ही सही, लेकिन उन्होंने सही बात कही है और हम उनके साथ हैं।

योगी से नाराजगी का अंदेशा

उन्होंने ये भी अंदेशा ज़ाहिर किया कि शायद उनकी अपनी ही सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ से कुछ नाराजगी है। इसीलिए ये कभी कानून व्यवस्था की बात उठाते हैं और फिर चुप हो जाते हैं। मुझे भी टारगेट करते हैं कि जब से मैं एमपी बना हूं, तब से कानून व्यवस्था बिगड़ी है, लेकिन कानून व्यवस्था का काम सीएम योगी का है, मेरा तो है ही नहीं।

बीजेपी के अंदर विचारधारा का युद्ध

इस दौरान सांसद हरेंद्र मलिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर एक युद्ध है, विचारधारा का। उन्होंने आगे कहा कि डॉ संजीव बालियान शायद मोदी को पसंद करते हैं और योगी से उनकी नाराजगी है, ऐसा प्रतीत होता है। उन्होंने ये भी कहा कि सीधा तो हमला इसलिए नहीं करते कि बाबा की निगाह तिरछी हो गई तो नुकसान हो जाएगा।

इस दौरान सांसद हरेंद्र मलिक ने काम और ईमानदारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों डीएम और एडीएम की तारीफ की, जबकि पुलिस विभाग को लेकर कुछ मामलों का जिक्र करते हुए बताया कि शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों ने अपने अधीनस्थों से रिश्वत के पैसे वापस दिलवाए। कुछ पर कार्रवाई भी की है। सांसद ने कहा कि प्रशासन का बड़ा सेटअप होता है। निचले स्तर पर कुछ ऐसा हुआ होगा जो संजीव बालियान ने ये कहा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version