Homeउत्तर प्रदेशकानपुर में जेम्स एसोसिएशन मनाएगा अपना सिल्वर जुबली: ​​​डॉक्टरों के ​​​​130...

कानपुर में जेम्स एसोसिएशन मनाएगा अपना सिल्वर जुबली: ​​​डॉक्टरों के ​​​​130 परिवार होंगे शामिल, कल्चरल प्रोग्राम से शाम होगी रंगीन – Kanpur News



पत्रकारों को जानकारी देते जेम एसोसिएशन के डॉक्टर।

जेम्स एशोसिएशन अपना सिल्वर जुबली प्रोग्राम मनाने जा रहा है। ये प्रोग्राम 27 व 28 दिसंबर को कानपुर मेडिकल कॉलेज में आयोजित होगा। ये जानकारी बुधवार को मेडिकल कॉलेज में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राहुल मिश्रा ने दी।

.

दो दिन चलेगा कार्यक्रम डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया कि हम लोग पैरा ओ-1 (वर्ष 1994 में इस चिकित्सा महाविघालय में प्रवेश लेने वाले) चिकित्सा छात्र सिल्वर जुबिली समारोह मनाने जा रहे है, जिसमें देश एवं विदेश के ख्याति प्राप्त लगभग 130 चिकित्सक अपने परिवार सहित सम्मिलित होने आ रहे है। विदेश से आने वालो में डॉ. आकाश मक्कर, डॉ. सुयश मोहन, डॉ. प्रीति जैन, डॉ. राशी अरोरा, एवं डॉ. इन्दू अग्रवाल आदि प्रमुख है। सिल्वर जुबिली कार्यकम 27 दिसंबर को होटल लैण्डमार्क में प्रारम्भ होगा। 28 दिसंबर को स्टेट्स क्लब में डिनर के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा।

इसके अलावा कार्यक्रम में आईएएस डॉ. रोहित यादव, आगरा के एसीपी डॉ. राजीव कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे। 28 दिसंबर को मेडिकल कालेज कानपुर के सभागार में सुबह 10 बजे से सीएमई प्रोग्राम एवं रजिस्ट्रेशन के साथ प्रारम्भ होगा। सीएमई प्रोग्राम में विभिन्न अत्याधुनिक विषयो में विषय विशेषज्ञों द्वारा लगभग 12 व्याख्यान होगे।

कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति होंगे मुख्य अतिथि

28 दिसंबर को मेडिकल कालेज कानपुर के सभागार में दोपहर 12.30 बजे से जेम्सकान-2024 का उद्घाटन होगा, जिसमे मुख्य अतिथि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक होगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न जेम्स अवार्ड्स का वितरण सम्बन्धित चिकित्सा छात्रों एवं जेम सदस्यो को किया जायेगा। इसके साथ हम लोग (पैरा ओ-1) के सभी चिकित्सा छात्र सामूहिक रुप में अपने गुरुजनो को सम्मानित करेंगे।

पत्रकार वार्ता में डॉ, इंदरजीत सिंह आहूजा, डॉ. सन्तोष कुमार बर्मन, डॉ. अमोद द्विवेदी, डॉ. राधवेन्द्र गुप्ता, डॉ. राज कुमार आदि सम्मिलित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version