Homeछत्तीसगढबालोद में पानी निकालने गई बच्ची कुएं में गिरी, मौत: पानी...

बालोद में पानी निकालने गई बच्ची कुएं में गिरी, मौत: पानी से भरी बाल्टी का वजन नहीं संभाल पाई मासूम, ढाई घंटे बाद चला पता – Balod News


बाल्टी खींचते समय बच्ची कुएं में गिरी

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक 12 साल की मासूम की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। मासूम अपने घर के बाड़ी में स्थित कुएं से पानी निकाल रही थी, लेकिन बाल्टी में पानी का भार उसके शरीर के भार से अधिक हो गया और वह सीधे कुएं में जा गिरी।

.

पूरा मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम खलारी का है। बुधवार दोपहर 12 बजे 6वीं कक्षा की छात्रा योग्यता साहू अपने घर के बाड़ी में नहाने गई थी। पानी निकालने के दौरान बाल्टी खींचते हुए सीधे कुएं में जा गिरी। दो घंटे तक दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने छात्रा की तलाश शुरू की।

बाल्टी नजर नहीं आया तब शक गहराया कुएं में गिरते ही बच्ची सीधे पानी के अंदर गहराई में चली गई थी। इधर पिता तामेश्वर साहू और अन्य परिजन मोहल्ले में पता करते रहे। लेकिन जब कुएं के पास बाल्टी नजर नहीं आया तो कुएं में गिरने की आशंका जताई गई। आनन-फानन में कुएं से बाल्टी निकालने का कांटा लाया गया और कुएं में तलाश शुरू की गई।

काटा डालकर ढूंढा, मासूम के बाल और कपड़ा फंसे मिले, देखते ही चीख पड़ी मां जब बच्ची घर में नजर नहीं आई तो परिजनों ने लोहे के हुक वाले बाल्टी निकालने के काटे से कुएं में तलाश शुरू की। इसी दौरान काटे में बच्ची के सिर के बाल और कपड़े का एक हिस्सा फंसा मिला। जब उसे धीरे-धीरे बाहर खींचा गया, तो यह दृश्य देखकर मां और परिजन चीख उठे। घर में मातम छा गया और सदमे में परिजन एक के बाद एक बेहोश होकर गिरने लगे। जिन्हें पड़ोसियों ने संभाला।

पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव जब बच्ची का शव कुएं से बाहर निकाला गया, तब तक ढाई बज चुके थे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और उसे बचाने की कोई उम्मीद नहीं बची थी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंची, मर्ग कायम किया और दोपहर करीब 3:30 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

खुले कुएं में नहीं है कोई ग्रिल और दीवार पुलिस के अनुसार जिस कुएं में बच्ची गिरी वह पूरी तरह से खुला हुआ था। करीब 7×8 फीट आकार के इस कुएं में न तो कोई बाउंड्री वॉल थी और न ही पानी निकालने के लिए ग्रिल या कोई सुरक्षा उपाय लगाया गया था। इन्हीं लापरवाहियों की वजह से मासूम बच्ची की जान चली गई।

वहीं पूरे मामले पर गुंडरदेही थाना प्रभारी मनीष शेन्डे ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस कुएं में हादसा हुआ वहां सुरक्षा के कोई भी उपाय नहीं थे। फिलहाल आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version