Homeबिहारमधेपुरा में खड़ी कार का मोतिहारी में कटा चालान: 25 दिनों...

मधेपुरा में खड़ी कार का मोतिहारी में कटा चालान: 25 दिनों से घर से बाहर नहीं निकली गाड़ी, मालिक बोला-वरीय अधिकारी से करेंगे शिकायत – Madhepura News


बिहार के परिवहन विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। मधेपुरा के शख्स की कार पर मोतिहारी में ओवर स्पीडिंग का चालान कट गया। जबकि कार पिछले 25 दिनों से मालिक के घर के बाहर खड़ी है।मधेपुरा शहर के वार्ड नंबर 19 निवासी निशांत रक्षित को मंगलवार को एक मैसे

.

मैसेज में बताया गया कि उनकी कार मोतिहारी में तेज गति से चलने के कारण पकड़ी गई है। इस पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

2 हजार का कटा फर्जी चलान।

निशांत ने बताया कि उनकी कार पिछले 25 दिनों से घर के बाहर खड़ी है। वह करीब एक महीने पहले मोतिहारी गए थे। चालान की सूचना मिलते ही वह मधेपुरा के जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे। वहां से उन्हें मोतिहारी जाने को कहा गया। क्योंकि चालान वहीं से जारी हुआ है।

शिकायत करने में पांच हजार रुपए का खर्च

निशांत का कहना है कि फर्जी चालान की शिकायत करने में पांच हजार रुपए खर्च होंगे। जबकि चालान की राशि मात्र दो हजार रुपए है। वह अब इस मामले को लेकर परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।

उनका मानना है कि या तो विभाग के सिस्टम में गड़बड़ी है या किसी ने उनकी कार की नंबर प्लेट की नकल कर ली है। परिवहन कार्यालय के हेल्प डेस्क के अनुसार, गलत चालान की स्थिति में वाहन मालिक संबंधित जिला परिवहन पदाधिकारी से शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए चालान की छायाप्रति के साथ आवेदन देना होगा। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version