Homeछत्तीसगढबालोद में समाजिक एकता की नई पहल: आदिवासी और साहू समाज...

बालोद में समाजिक एकता की नई पहल: आदिवासी और साहू समाज का पहला संयुक्त सम्मेलन, सीएम साय करेंगे दो सामाजिक भवनों का लोकार्पण – Balod News


छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 13 अप्रैल को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिलेगा। गुरुर ब्लॉक में पहली बार आदिवासी समाज और साहू समाज एक साथ संयुक्त सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं।

.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे साहू समाज भवन और गौड़ आदिवासी समाज के भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा, ग्राम नारागांव में शहीदों की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

आदिवासी समाज के तहसील अध्यक्ष उत्तरा मरकाम ने बताया कि यह उनका वार्षिक अधिवेशन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से समाज को नई दिशा मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष होंगे शामिल

साहू समाज के तहसील अध्यक्ष महेंद्र साहू ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, स्थानीय सांसद और जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

दोनों समाजों के प्रतिनिधि अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं। यह आयोजन छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता का एक अनूठा उदाहरण बनने जा रहा है।

पहली बार दो समाज का संयुक्त आयोजन

आपको बता दें कि बालोद जिले में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। जब दो समाज संयुक्त रूप से एक जगह अधिवेशन कर रहे हैं। कर्मा महोत्सव के साथ आदिवासी समाज का वार्षिक अधिवेशन गजब का तालमेल साबित होगा। वहीं प्रदेश सहित केंद्रीय स्तर के नेता-मंत्री भी मौजूद रहेंगे। शहर के हाई स्कूल मैदान में यह आयोजन संपन्न होगा। स्थानीय अधिकारी सहित मुख्य नगर पंचायत अधिकारी भी शहर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version