Homeछत्तीसगढबेटी चीखती रही...बड़ी मां बचाने तक नहीं आई: कहा-अच्छा लड़का है,...

बेटी चीखती रही…बड़ी मां बचाने तक नहीं आई: कहा-अच्छा लड़का है, शादी करा दूंगी, जशपुर में नाबालिग से रेप, आरोपी बोला-तुझे जान से मार दूंगा – Chhattisgarh News


नाबालिग से दुष्कर्म केस में आरोपी और पीड़िता की बड़ी मां गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नाबालिग लड़की से आरोपी ने 3-4 महीने तक कई बार रेप किया। वारदात में नाबालिग की बड़ी मां भी साथ देती रही। पीड़िता से कहा कि ये अच्छा लड़का है, इसी से तुम्हारी शादी करा दूंगी, किसी को मत बताना। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र

.

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता और उसकी बड़ी मां अगल-बगल के कमरे में सो रहे थे, इसी दौरान आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग बचाने के लिए चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन नाबालिग की बड़ी मां बचाने नहीं आई।

पुलिस ने रेप के आरोप में युवक को और साथ देने के आरोप में पीड़िता की बड़ी मां को गिरफ्तार किया।

जानिए क्या है पूरी वारदात

दरअसल, पिछले साल पीड़िता की बड़ी मां ने राहुल नाम के लड़के को घर बुलाया था, जिससे नाबालिग की पहचान कराई। पीड़िता की बड़ी मां आरोपी राहुल को बार-बार फोनकर घर बुलाती थी। इसी बीच 24 दिसंबर 2024 की रात लगभग 11 बजे आरोपी फिर आया।

इस दौरान पीड़िता अपने कमरे में सोई हुई थी। उसकी बड़ी मां बगल के कमरे में सोई हुई थी। अचानक आरोपी राहुल पीड़िता के कमरे में आया। पीड़िता के मना करने के बाद भी जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।

पीड़िता की बड़ी मां आरोपी का समर्थन करती रही

पीड़िता ने बताया कि सुबह जब वह अपनी बड़ी मां को वारदात की जानकारी दी, तो उसने कहा कि किसी मत बताना, तुम्हारी इससे शादी करा दूंगी। इसके बाद आरोपी युवक बार-बार घर आता रहा। नाबालिग को धमकाकर रेप करता रहा। पीड़िता की बड़ी मां आरोपी का समर्थन करती रही।

जशपुर जिले में नाबालिग लड़की से आरोपी ने 3-4 महीने तक कई बार रेप किया।

कैसे पकड़े गए आरोपी

पीड़िता ने बताया कि आरोपी की हरकतों से वह परेशान थी। इसी बीच वो घूमने के बहाने अपने मौसी के घर पहुंची और आपबीती बताई। उसने बताया कि राहुल नाम का लड़का उससे लगातार रेप कर रहा है।बड़ी मां भी साथ देती है, यह सुनकर वह दंग रह गई।

इसके बाद नाबालिग की मौसी 10 अप्रैल को सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस से बताया कि उसकी 15 साल की भांजी 7 अप्रैल को उसके घर आई थी और गुमसुम थी। जब उसने भांजी से पूछताछ की तो उसने रेप की वारदात के बारे में जानकारी दी।

पीड़िता की मौसी की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस ने आरोपी राहुल उर्फ गौतम सिंह (27) और पीड़िता की बड़ी मां (50) को गिरफ्तार किया। दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है। SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

……………………………………………..

क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

बिलासपुर में 14 साल की लड़की से रेप:शादीशुदा ड्राइवर ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म; बजरंग दल ने कहा- ये लव-जिहाद

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने पानी पीने के दौरान ढक्कन भी निगल लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

बिलासपुर में 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म की शिकायत सिरगिट्टी थाने में दर्ज हुई है। ये शिकायत नाबालिग की मां ने ही कराई है। महिला का आरोप है कि, शादीशुदा हार्दिक खान ने बेटी को 2-3 दिन से बंदी बनाकर रखा था और उसके दुष्कर्म किया। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version