बालोद जिले में साहू समाज के नवीन भवन का उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने लोकार्पण किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा यह भवन समाज की तरक्की और विकास का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि जब काम समाज स्वयं करता है तो उसकी अहमियत और बढ़ जाती है।
.
इस दौरान उन्होंने समाज को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में समाज की ओर से 80 लाख रुपए की लागत से छात्रावास निर्माण की मांग की गई और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी से बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग रखी।
साहू समाज के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख
डिप्टी सीएम साव ने इस निर्माण में समाज के सामूहिक योगदान की सराहना की। वहीं, कर्मा महोत्सव कार्यक्रम में भी शिरकत किए। उन्होंने कहा कि माता कर्मा की तपस्या से भगवान जगन्नाथ को खिचड़ी का भोग चढ़ाया गया, जो आज भी परंपरा का हिस्सा है।
उन्होंने साहू समाज के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया। दानवीर भामा शाह की वीरता को याद करते हुए कहा कि उन्होंने महाराणा प्रताप को युद्ध में सहयोग देने के लिए सोने-चांदी की अशर्फियां दान दी थीं।
समाज को बताया मेहनतकश और देशभक्त
अरुण साव ने कहा साहू समाज मेहनतकश, ईमानदार और देशभक्ति से ओतप्रोत समाज है। यह पिछड़ा वर्ग का सबसे बड़ा समाज है, जिसकी प्रतिष्ठा समाज की गुणवत्ता से ही बनती है।
उन्होंने समाज को रूढ़िवादी छोड़कर प्रगतिशील दिशा में आगे बढ़ने की सलाह दी।
भोजराज नाग ने किया समाज की एकता का गुणगान
सांसद भोजराज नाग ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि सनातन संस्कृति के संवाहक हैं। भगवान राम और कृष्ण जैसे अवतार हमारे देश में हुए। उन्होंने कहा कि साहू समाज ने तेल पेरने के कार्य से दीपक की तरह समाज को रोशन किया है। और 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।
प्रदेशाध्यक्ष टहल सिंह साहू ने किया चुनाव सुधार का ऐलान
प्रदेशाध्यक्ष टहल सिंह साहू ने कहा दारू भट्ठी चाहे जितनी खुल जाए, समाज को सात्विक बने रहना होगा। हमें परिवार में संस्कार लाने होंगे एक समय का भोजन परिवार के साथ करें।
उन्होंने बताया कि उनका कार्यकाल 2 मई को समाप्त हो रहा है और आगे गांव से भी प्रदेशाध्यक्ष चुने जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 55 लाख की आबादी वाले समाज में कम से कम 50 हजार लोग अध्यक्ष का चुनाव करें।
कसडोल विधायक ने दिवंगत समाजसेवी अर्जुन हिरवानी को किया याद
विधायक संदीप साहू ने बताया कि दिवंगत अर्जुन हिरवानी के प्रयासों से यह भूमि समाज को प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें तेलघानी बोर्ड का अध्यक्ष बनने का मौका भी समाज के समर्थन से मिला।
माता कर्मा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे भगवान जगन्नाथ को खिचड़ी खिलाने वाली भक्त माता थीं और हम उनके वंशज हैं।
भवन निर्माण में जुटा समाज का सामूहिक योगदान
जिलाध्यक्ष सोमन साहू ने बताया कि समाज के हर गांव से समाज के प्रत्येक परिवार से 200 रुपए जुटाए गए। पूर्व जिलाध्यक्ष किशोरी साहू के कार्यकाल में 43 लाख रुपए एकत्र हुए थे।
कुल 61 लाख में भवन बना और 51 लाख में जमीन खरीदी गई। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 50 लाख रुपए की सौगात दी थी।
कार्यक्रम में सांसद भोजराज नाग, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, रेड क्रॉस चेयरमैन तोमन साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख, पूर्व जिलाध्यक्ष किशोरी साहू, पवन साहू, चंद्रेश हिरवानी, प्रतिभा चौधरी, तोखन साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।