भिलाई शादी में खाना खाने के बरद बालोद की बच्ची की मौत, बहनें अस्पताल में
भिलाई में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए बालोद के एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। समारोह में भोजन करने के बाद 15 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जबकि उसकी दो छोटी बहनें और दो बुआ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। सभी का इलाज दुर्ग और रायपु
.
दरअसल, बालोद के आमापारा निवासी गोपाल दास रात्रे का पूरा परिवार भिलाई के रिसाली भाठा में श्याम लाल कुर्रे के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने गया था। 16 अप्रैल को रिसेप्शन में भोजन करने के बाद सभी ट्रेन से बालोद लौट रहे थे। तभी मरौदा ओवरब्रिज के पास अचानक सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। आसपास मौजूद लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
भोजन के बाद बिगड़ी तबीयत, रायपुर रेफर की गई बच्ची ने तोड़ा दम विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर निप्पी रात्रे (15), रूखमणी रात्रे (13), उपेश्वरी रात्रे (10) और उनकी बुआ महेश्वरी बंजारे (36) निवासी आमापारा तथा देवकी गोयल (42) निवासी पचेड़ा, भिलाई से बालोद लौट रहे थे। रास्ते में तबीयत बिगड़ने पर सभी को दुर्ग अस्पताल लाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर निप्पी, रूखमणी और उपेश्वरी को रायपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान गुरुवार देर शाम निप्पी रात्रे ने दम तोड़ दिया।
दो छोटी बहनें जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही रिश्तेदार संतोष नारंग ने बताया कि निप्पी की दोनों बहनों की स्थिति भी बेहद नाजुक हैं। उनका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। निप्पी बालोद के आमापारा माध्यमिक शाला में 8वीं कक्षा में अध्ययनरत थी। शुक्रवार शाम 4 बजे जिला अस्पताल बालोद में पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद आमापारा के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया।