Homeछत्तीसगढबिजली की अव्यवस्था को लेकर युकां ने घेरा कार्यालय: व्यवस्था सुधारने...

बिजली की अव्यवस्था को लेकर युकां ने घेरा कार्यालय: व्यवस्था सुधारने एक सप्ताह का अल्टीमेटम, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी – Ambikapur (Surguja) News


युवक कांग्रेस ने घेरा विद्युुत विभाग का कार्यालय

सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में लचर विद्युत व्यवस्था के विरोध में युवक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मायापुर में विद्युत कार्यालय का घेराव किया। पिछले एक माह से सामान्य आंधी और बारिश के दौरान पूरे शहर में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो जा रह

.

युवक कांग्रेस सरगुजा ने बुधवार को युकां ब्लॉक अध्यक्ष शुभम जायसवाल के नेतृत्व में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल मायापुर विद्युत कार्यालय का घेराव किया। युकांइयों ने आरोप लगाया कि आंधी चलने एवं बारिश से शहर में बिजली सप्लाई घंटों प्रभावित हो रही है। मंगलवार को आंधी के बाद तकिया स्थित वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक विद्युत खंभे के गिर जाने के कारण शहर में पेयजल की सप्लाई नहीं हो पाई है।

कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

युकां का आरोप, मेंटनेंस नहीं कर रहा है विभाग युवक कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि लंबे समय से विद्युत विभाग के द्वारा शहर में विद्युत लाईन का मेंटेनेंस नहीं किया गया है। विभिन्न सब-स्टेशन को विशुनपुर के मुख्य सब-स्टेशन से जोडने वाली लाईन काफी जर्जर अवस्था में है। सामान्य हवा चलने से इन मुख्य सप्लाई लाईन में फाल्ट आने से घंटों बिजली गुल हो जाती है।

एक सप्ताह में व्यवस्था सुधारने का दिया अल्टीमेटम

युकांइयों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप यह मांग की गई कि 1 सप्ताह के भीतर पूरे शहर की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करें, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने भी शहर की ध्वस्त हुई विद्युत व्यववस्था को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि युवा कांग्रेस के द्वारा आज के प्रदर्शन के बाद समय सीमा में विद्युत व्यवस्था को सुधारा नहीं जायेगा तो कांग्रेस शहर के सभी विद्युत ऑफिस का घेराव जिला कांग्रेस और उसके अनुषांगिक संगठन करेंगे।

घेराव और प्रदर्शन में चंद्र प्रकाश सिंह, अमित तिवारी राजा, आतिश शुक्ला, कृष्ण मुरारी, मुकेश, अमित वर्मा ,अंशु गुप्ता ,अनिकेत ,आफताब, रवि, साहिल, कोमल, संस्कार, राहुल सोनी, यश, आकाश, निक्कू, प्रतीक सहित युवक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version