Homeछत्तीसगढबिजली की किल्लत से किसानों की फसल खतरे में: कोंडागांव के...

बिजली की किल्लत से किसानों की फसल खतरे में: कोंडागांव के दर्जनभर गांवों के किसान कलेक्टर से मिले, नए सब-स्टेशन की मांग – Kondagaon News


कोंडागांव के माकड़ी विकासखंड में लो वोल्टेज की समस्या से किसान परेशान

कोंडागांव के माकड़ी विकासखंड में लो वोल्टेज की समस्या से किसान परेशान हैं। सोमवार को सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर अपनी समस्या सुनाई। किसानों का कहना है कि एक वर्ष से यह समस्या जारी है।

.

उदेगा, जड़कोगा, बालोंड, कांटागांव, बोदरा, माकड़ी, हुक्काबेड़ा, पाथरी और बिवला गांव के किसानों ने बताया कि धान की फसल के बाद मक्का की बुवाई की गई है। गर्मी के मौसम में लो वोल्टेज की समस्या और भी गंभीर हो गई है। इससे सिंचाई बाधित हो रही है।

सरपंच मांगतीन, कौन सोनसाय और हेमवती सहित अन्य किसानों ने कहा कि विद्युत विभाग को कई बार शिकायत की गई। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। किसानों ने बैंकों से कर्ज लेकर ग्रीष्मकालीन फसल लगाई है। समय पर सिंचाई नहीं होने से फसल बर्बाद होने का खतरा है।

लंजोडा और केशकाल में नए सब-स्टेशन बनाने पर चल रहा काम

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गोपेश कुमार बांधे के अनुसार, गर्मी में एक साथ कई पंप चलने से वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होता है। विभाग लंजोडा और केशकाल में नए सब-स्टेशन बनाने की योजना पर काम कर रहा है। साथ ही अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति का प्रयास किया जा रहा है।

किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए। इससे वे अपनी फसलों को बचा सकेंगे और कर्ज के बोझ से भी बच सकेंगे। प्रशासन के निर्णय का सभी को इंतजार है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version