दुर्गेश महतो 11 हजार वोल्ट के जर्जर बिजली तार की चपेट में आ गया, इससे उसकी मौत हो गई। (फाइल)
लातेहार के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के हामी गांव में करंट से एक किशोर की मौत हो गई। 15 वर्षीय दुर्गेश महतो 11 हजार वोल्ट के जर्जर बिजली तार की चपेट में आ गया। मंगलवार सुबह महुआ चुनने जा रहे ग्रामीणों को खेत में उसका शव मिला। परिजनों के अनुसार, दुर्गेश
.
ग्रामीणों और पूर्व प्रमुख वाल्टर कुजूर ने बताया कि करीब 10 साल पुराने 11 हजार वोल्ट के तार जर्जर हालत में हैं। कई जगहों पर तार लटक रहे हैं। उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही को इस घटना का जिम्मेदार ठहराया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लोध फॉल मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
20 हजार रुपए की नकद सहायता दी
मुआवजे की मांग को लेकर किए गए इस जाम से लोध फॉल जा रहे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीडीओ संतोष बैठा और डीएसपी शिवपूजन बहेलिया ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की। प्रशासन ने तत्काल 20 हजार रुपए की नकद सहायता दी। बिजली विभाग की ओर से 5 लाख रुपए के मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार भेज दिया है।