Homeराज्य-शहरबिना परमिशन प्लॉट बेच 400 करोड़ ठगे: चंडीगढ पुलिस ने किया...

बिना परमिशन प्लॉट बेच 400 करोड़ ठगे: चंडीगढ पुलिस ने किया M/S मनोहर इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन Pvt Ltd के निदेशकों पर केस दर्ज – Chandigarh News



चंडीगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने M/S मनोहर इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। यह मामला मोहाली निवासी सुरिंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उनका आरोप है कि बिल्डर

.

बुकिंग के बाद भी नहीं मिला अलॉटमेंट

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने 2012 में अपने बेटे वनीत सिंह (यूएसए निवासी) के लिए 250 गज का प्लॉट बुक किया था, जिसकी कुल कीमत 42.50 लाख रुपए थी। उन्होंने 21.25 लाख रुपए (50% रकम) जमा कर दी, लेकिन बिल्डर ने न तो अलॉटमेंट लेटर दिया और न ही खरीदार समझौते पर हस्ताक्षर कराए। वर्ष 2010-11 में बिल्डर ने बिना सरकारी मंजूरी के प्रोजेक्ट लॉन्च किया और 850 प्लॉट ही उपलब्ध थे, लेकिन 2000 से ज्यादा लोगों से बुकिंग कर पैसे ले लिए।

शिकायतकर्ता का कहना है कि बिल्डर कंपनी ने 7% ब्याज पर पैसे लौटाने का समझौता किया, लेकिन बाद में भुगतान करने में देरी करने लगी। मामला अब राज्य आयोग में लंबित है।

इन धाराओं में केस दर्ज

पुलिस ने धारा – 406 (विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 464 (जालसाजी) और 120-बी (आपराधिक साजिश) आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version