पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर शराब बेचने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। चतरा के हंटरगंज पुलिस ने एक ऐसे ही मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में बने गुप्त तहखाने से 72 पेटी शराब बरामद की है।
.
गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। रवागड़ा मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका गया। शुरुआत में जांच में कुछ नहीं मिला। पुलिस ट्रैक्टर को थाने ले आई।
पहले भी कर चुका है शराब की तस्करी
कड़ी पूछताछ में चालक ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में एक खास तहखाना बनाया गया है। ऊपर से ईंटें लदी हैं, लेकिन नीचे शराब छिपाई गई है।
चालक ने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले भी इसी तरीके से झारखंड के चतरा से बिहार में शराब की तस्करी करता रहा है। पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर झारखंड से शराब लाकर बिहार में ऊंची कीमतों पर बेचते थे।