Homeछत्तीसगढबिलासपुर में केरल के राज्यपाल से मिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा: सामाजिक-राष्ट्रीय...

बिलासपुर में केरल के राज्यपाल से मिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा: सामाजिक-राष्ट्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा, एकता-समरसता के लिए पार्टी के प्रयासों की दी जानकारी – Bilaspur (Chhattisgarh) News


बिलासपुर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (अल्पसंख्यक मोर्चा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।

.

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को संगठन की गतिविधियों और अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए पार्टी के प्रयासों की जानकारी दी। चर्चा में देश की एकता, सामाजिक समरसता और विकास के प्रति भाजपा के प्रयासों पर भी विशेष बल दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी (अल्पसंख्यक मोर्चा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने संगठन के प्रयासों की सराहना की और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। बता दें कि केरल के राज्यपाल दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं।

इस अवसर पर मोर्चा के प्रमुख नेता जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली, महामंत्री डिंपल सिंह उपेजा, नवीन मसीह , प्रभारी यूसुफ रजा बरकाती, मंडल अध्यक्ष इम्तियाज, राजू भाई , हाजी ज़ुबैर , हाफिज खान, जावेद खान ,सिकन्दर खान , प्रदीप शर्मा के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version