बिहार में आज से नहाय-खाय के साथ चैती छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है। 2 अप्रैल को खरना है। 3 को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। 4 को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 4 दिन का महापर्व खत्म होगा। छठ व्रतियों ने सुबह-सुबह गंगा में स्नान किया। सूर्य की पूजा की। इसके बाद गंगा के पवित्र जल से सात्विक रूप से बनाए जाने वाले कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण किया। आज भरणी नक्षत्र और रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है। पूरी खबर पढ़ें… पढ़िए बिहार की अन्य खबरें… बिहार में अगले तीन दिनों में बढ़ेगा पारा, लू चलने की भी संभावना बिहार में अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान कई जिलों में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही तेज धूप और लू चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से बताया गया है कि 3 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। उससे बिहार के मौसम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। छपरा में प्रसव के बाद महिला की मौत छपरा के एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान जगदीशपुर गांव निवासी देवेंद्र कुमार की पत्नी नेहा देवी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया, ‘नेहा का पांच दिन पहले प्रसव हुआ था। खून की कमी के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने ब्लड चढ़ाने की सलाह दी। पहला यूनिट सही से चढ़ाया। दूसरे यूनिट के दौरान अस्पताल कर्मियों ने लापरवाही बरती। पूरी खबर पढ़ें जमुई में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, चालक की मौत जमुई में सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी अशर्फी राम के बेटे विनोद राम (40) के रूप में हुई। घटना मलयपुर-गिद्धौर मुख्य मार्ग पर कटौना के पास के पास की है। पढ़ें पूरी खबर…
Source link