बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA एक्शन में है। नीतीश सरकार ने दोनों डिप्टी सीएम समेत अन्य मंत्रियों के जिला का प्रभार बदल दिया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को पटना का जिम्मा मिला है। वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा अब मुजफ्फरपुर के ही प्रभारी मंत्री बना
.
बिहार की अन्य खबरें पढ़ें
बेतिया में विवाहिता की हत्या;शव जलाने की कोशिश
बेतिया में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान चम्पा देवी (30) के रूप में हुई है। आरोप है कि हत्या के बाद लाश को जलाने के तैयारी थी। लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पूरी खबर पढ़ें
नालंदा में पुलिस पर लगा युवक की बेरहमी से पिटाई का आरोप
नालंदा में चोरी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप दीपनगर पुलिस पर लगा है। पीड़ित शादी समारोह में वीडियोग्राफी का काम करता है। पीड़ित के चाचा के घर 3 दिन पहले चोरी हुई थी। उन्होंने थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। पीड़ित युवक की पहचान सिपाह निवासी भारत सिंह भारती के पुत्र पंकज कुमार(32) के तौर पर हुई है। पंकज ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे के करीब दीपनगर पुलिस घर पर पहुंची। पूछताछ के बहाने अपने साथ ले गई। इस दौरान मेरा मोबाइल और पासबुक ले लिया। स्टेडियम के एक कमरे में ले जाकर मुझे बंद कर दिया। मेरा पैंट उतार दिया। दोनों पैर को नारियल की रस्सी से बांध दिया। पैर तलवों पर थाना प्रभारी और दो अन्य पुलिसकर्मी डंडे बरसाने लगे। करीब डेढ़ घंटे मुझे पीटते रहे। पूरी खबर पढ़ें
जमुई के युवक ने देहरादून में की आत्महत्या
देहरादून में जमुई के एक इंजीनियरिंग के छात्र ने आत्महत्या कर लिया। मृतक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के भीठरा गांव निवासी 20 वर्षीय आशीष कुमार के रूम में हुई है। हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ शव मिला है। आशीष अपने चचेरे भाई के साथ देहरादून में बीटेक की पढ़ाई रहा था। मृतक के पिता नंदकिशोर यादव ने बताया कि गुरुवार को आशीष ने तबीयत खराब होने का हवाला देकर इंस्टीट्यूट नहीं जाने की बात कही। उसका चचेरा भाई अजय इंस्टीट्यूट चला गया। वापस लौटने पर अजय ने कमरे में आशीष का शव फंदे से लटका हुआ पाया। आशीष पढ़ाई में तेज था। दो दिन पहले फोन पर बात हुई थी, तब वह काफी खुश था। उन्होंने आत्महत्या की बात पर संदेह जताते हुए जमुई के वरीय पदाधिकारी से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें