झारखंड के बोकारो से कांग्रेस विधायक स्वेता सिंह रविवार रात बिहार के जमुई पहुंचीं। उनका मायका गिद्धौर प्रखंड के कुंधूर पंचायत नयागांव में स्थित है। गांव पहुंचने पर उनका ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।
.
बिहार में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन का दावा
पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वेता सिंह ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन का दावा किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा और गठबंधन धर्म का पालन किया जाएगा।
उन्होंने झारखंड की कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि “जिस तरह हमने झारखंड में सरकार बनाई, उसी तरह बिहार में भी सरकार बनाएंगे। कांग्रेस इस बार बिहार में अच्छी सीटें जीतने जा रही है।”
कन्हैया कुमार की तारीफ, मतभेदों को बताया आम बात
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह पढ़े-लिखे और सुलझे हुए नेता हैं। उनकी विचारधारा को लेकर भले ही विवाद होते रहे हों, लेकिन राजनीति में यह आम बात है। उन्होंने कहा कि “हमें विकास के मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए, न कि किसी की विचारधारा या चरित्र पर सवाल उठाने चाहिए।”
कन्हैया कुमार की शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा, “वह जिस संस्थान से पढ़े हैं, वहां से पढ़ना हमारे जैसे लोगों का भी सपना होता है। उनकी अपनी सोच है और वह उसी विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”
राहुल गांधी के बिहार दौरे के स्थगित होने पर दी सफाई
राहुल गांधी के बिहार दौरे के स्थगित होने को लेकर उन्होंने कहा कि गुजरात में चुनावी व्यस्तता के कारण उनका कार्यक्रम रद्द हुआ है।
गठबंधन में मतभेद नहीं, मिलकर लड़ेंगे चुनाव
स्वेता सिंह ने कांग्रेस और आरजेडी के बीच कन्हैया कुमार को लेकर मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि “गठबंधन में छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं, लेकिन हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है और अगले चुनाव में इसकी झलक साफ देखने को मिलेगी।