Homeछत्तीसगढशहर सरकार के मंत्री बैठे धरने पर: कहा भिलाई के नियम...

शहर सरकार के मंत्री बैठे धरने पर: कहा भिलाई के नियम आयुक्त कांग्रेस के वार्ड में नहीं कर रहे विकास – durg-bhilai News


निगम कमिश्नर कार्यालय में धरने पर बैठे पार्षद लालचंद वर्मा

भिलाई नगर निगम में कांग्रेस की शहर सरकार है। यहां के मेयर कांग्रेस नेता नीरज पाल हैं। मेयर के एमआईसी मेंबर (शहर मंत्री) लालचंद वर्मा ने निगम आयुक्त पर समान विकास कार्य ना करने का आरोप लगाया है। वर्मा ने इस मामले को लेकर निगम आयुक्त कार्यालय के सामने

.

वर्मा ने बताया कि निगम में उनकी शहर सरकार है। वो उस शहर सरकार की एमआईसी के मेंबर हैं। जब से भाजपा की सरकार आई है वो अपने वार्ड में विकास के लिए तरस गए हैं। हालत यह है कि उनके वार्ड में उनकी डिमांड के बाद भी बोर तक नहीं किया जा रहा है। इससे वार्ड के लोग पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं।

लालचंद वर्मा ने कहा कि वार्ड के पार्षदों को संधारण कार्य कराने के लिए हर साल मूलभूत की राशि स्वीकृत की जाती है। उस राशि से पार्षद अपने अपने वार्ड में पुलिया, नाली, सड़क व भवन आदि के मरम्मत के कार्य के लिए आवेदन देते हैं। इस राशि को भी कांग्रेस पार्षदों को नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा जब से नए निगम आयुक्त राजीव पाण्डेय आए हैं वो कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में कोई कार्य नहीं करवा रहे हैं। यहां तक की वो महापौर तक की बात नहीं सुन रहे हैं।

पार्षद ने कमिश्नर कार्यालय के सामने बैठकर लगाया आरोप

विधायक के कहने पर रोक दिया बोर का कार्य

लालचंद वर्मा ने कहा कि उन्होंने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और दुर्ग सांसद विजय बघेल के साथ साथ निगम आयुक्त को आवेदन देकर उनके वार्ड में बोर कराने की मांग की थी, लेकिन वो आज तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वैशाली नगर विधायक के कहने पर कमिश्नर उनके वार्ड में कार्य नहीं करा रहे हैं, जबकि दूसरे वार्डों में बोर व अन्य विकास कार्य हो रहे हैं।

कमिश्नर ने कहा अमृत मिशन से पहुंच रहा पेयजल

इस बारे में भिलाई कमिश्नर राजीव पाण्डेय ने कहा कि अमृत जल मिशन योजना के तहत पूरे निगम क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन को लगाया गया है। उसके जरिए हर घर पानी सप्लाई पहुंच रही है। इसके चलते उन्होंने उन्हीं जगहों पर बोर करने के निर्देश दिए हैं, जहां पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।

मूलभूत की राशि को लेकर कमिश्नर ने कहा कि यह राशि हर जोन में अलग-अलग बांट दी गई है। वो वार्ड की आवश्यक्ता के अनुसार जोन कमिश्नर के विवेक पर खर्च की जाती है। लालचंद वर्मा जोन कमिश्निर को प्रस्ताव देंगे तो उनके यहां भी संधारण का कार्य होगा।

एमआईसी मेंबर ने ही धरने को किया अनसुना

एक तरफ जहां भिलाई के एमआईसी मेंबर लालचंद वर्मा धरने पर बैठे थे वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के साथी और एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी और लक्ष्मीपति राजू ने उनके धरने को इग्नोर कर दिया। वो कमिश्नर चैंबर तक गए, लालचंद को जमीन पर अकेले बैठा देखा, लेकिन उनका साथ नहीं दिया। दोनों पार्षद बाहर चले गए और फिर लौटकर भी नहीं आए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version