पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बाद करते हुए पप्पू यादव ने BJP और प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है।
महागठबंधन में जहां कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन कर लिया गया, वहीं मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर अब भी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। इसपर जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से सवाल करते हुए कहा कि, “CM फेस को ल
.
पप्पू यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि, “यहां मांझी और चिराग जैसे छोटे घटक दलों को परेशान किया जा रहा है। BJP के नेता दिनभर राहुल गांधी का नाम जपते हैं और फिर कहते हैं कि कांग्रेस की कोई औकात नहीं है। सच्चाई यह है कि बिहार में नीतीश कुमार के बिना BJP की कोई हैसियत नहीं है। आज तक BJP ने अकेले कितना सीट लाया है ? बालासाहेब ठाकरे के सहयोग से BJP का उदय हुआ था, उनके बिना भाजपा कुछ नहीं है।
चिराग पासवान पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने चिराग पासवान को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने चिराग को ‘हनुमान’ कहकर इस्तेमाल किया और फिर यूज़ एंड थ्रो की पॉलिसी अपनाई। पूरा परिवार तोड़ दिया गया। बीजेपी का एजेंडा ही SC-ST को गुलाम बनाना है। इस बिहार में SC, ST, OBC, EBC समुदाय का कोई भी नेता मुख्यमंत्री बन सकता है।”
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा, “न्यायपालिका को राजनीतिक हथियार नहीं बनाना चाहिए। क्या सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट अब किसी के इशारे पर देश को बांट देंगे? कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे राज्य को नहीं दी जा सकती।”
बिहार के एजेंडे में नहीं आते प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर को लेकर पूछे गए सवाल पर की क्या प्रशांत किशोर BJP से मिले हुए हैं, वे फिर से नीतीश कुमार को डैमेज कर सकते हैं। इसपर पप्पू यादव ने कहा हमें इससे कोई मतलब नहीं है। हमारा फोकस सिर्फ कांग्रेस को मजबूत करना है। प्रशांत किशोर जैसे लोग बिहार के एजेंडे में नहीं आते।
नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा, “PM अमेरिका गए थे तो क्या बाबू से पूछकर गए थे? अपने नाना से पूछकर गए थे। क्या पूरी दुनिया में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है? BJP को सबसे ज्यादा मिर्ची क्यों लगती है ? इनकी पॉलिसी खत्म हो चुकी है। बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, पाकिस्तान, अमेरिका हर जगह फेल हुए। रूस से माफी मांगनी पड़ी।
नेहरू से लेकर राहुल का नाम जपना रह गया है
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस को “झोला ढोने वाली पार्टी” कहे जाने पर पप्पू यादव ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “क्या BJP उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे, वो कांग्रेस की चिंता न करें। मंत्री पद से भी इनको हटा दिया गया। BJP के पास सिर्फ नेहरू से लेकर राहुल गांधी का नाम जपना रह गया है।