Homeझारखंडभारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद में शुरू हुई बाह्य विभाग की निःशुल्क...

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद में शुरू हुई बाह्य विभाग की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा

धनबाद, 22 अप्रैल 2025:भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, धनबाद शाखा में मंगलवार से बाह्य विभाग (ओपीडी) की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की गई। डॉ. जिम्मी अभिषेक के नेतृत्व में प्रारंभ हुए इस सेवा में पहले ही दिन 9 मरीजों ने परामर्श लिया और आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाएं एवं मलहम प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान गणेश चक्रवर्ती ने भी समाजसेवा की भावना से जुड़ते हुए हर गुरुवार को बहरापन जांच (ऑडियोमेट्री), ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए सहायता एवं हकलेपन के इलाज हेतु स्पीच थैरेपी की निःशुल्क सेवा देने की घोषणा की।इसके अतिरिक्त, हर बुधवार को डॉ. मेजर चंदन भी बाह्य विभाग में अपनी सेवाएं देंगे।

इस पहल के तहत रेड क्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य ज़रूरतमंदों को नियमित व प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष श्वेताम्बरा पाठक, कार्यकारिणी सदस्य सह सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह, आजीवन सदस्य लीला मांजी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।यह सेवा आम जनमानस के लिए स्वास्थ्य सुविधा की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version