Homeबिहारबिहार में पहली बार 'नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन: पटना...

बिहार में पहली बार ‘नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन: पटना पहुंचेंगे 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी, 10 से 12 मार्च तक होगा आयोजन – Nalanda News


रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि बिहार में पहली बार ‘नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन हो रहा है।

बिहार में पहली बार 10 से 12 मार्च तक ‘नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025′ का आयोजन किया जा रहा है। पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में होने वाली ’20वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025’ की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह

.

आगे श्री शंकरण ने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 150 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 373 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं तथा 150 से ज्यादा प्रशिक्षक ,टेक्निकल स्टाफ तथा ग्राउंड स्टाफ इसका हिस्सा बनेंगे।

500 से ज्यादा महिला और पुरूष खिलाड़ी होंगे शामिल

शॉट पुट और जेवलिन थ्रो भी होगा

मह्त्वपूर्ण बात ये है कि इस प्रतियोगिता में सफल और विजेता खिलाड़ियों में से 15 से 18 अप्रैल तक साउदी अरब में होने वाली 6ठी एशियन अंडर 18 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों का चयन होगा। इस चैम्पियनशिप में 12 स्पर्धाओं में प्रतियोगिता होगी जिसमें 100,200,400,1000 मीटर दौड़ 110 मीटर बाधा दौड़ ,हाई जम्प ,लॉन्ग जम्प, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो,5 किलोमीटर वॉक और हेप्टाथलान शामिल हैं। हेप्टाथलान में 110 मीटर बाधा दौड़ ,200 तथा 1000 मीटर दौड़,लॉन्ग जम्प,हाई जम्प,शॉट पुट और जेवलिन थ्रो होंगे।

हर राज्य से प्रत्येक स्पर्धा में सिर्फ दो खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं तथा एक खिलाड़ी अधिकतम दो एकल स्पर्धा में ही भाग ले सकता है।

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश हैं- आंध्रप्रदेश,अरुणाचल प्रदेश,आसाम, बिहार,चंडीगढ़,छत्तीसगढ़,दिल्ली, गुजरात, हरियाणा,हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र, मेघालय,ओड़िशा, पंजाब, राजस्थान,सिक्किम,तमिलनाडु,तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, और पश्चिम बंगाल।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version