हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करते पप्पू यादव
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को सहरसा में हुए हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में आपराधिक गतिविधि वाले लोग सरकार चला रहे हैं।
.
सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों में भाजपा सरकार के दौरान देश में 24 आतंकी हमले हुए। अभी तक न दोषियों को पकड़ा गया और न सजा दिलाई गई। पप्पू यादव ने बगैर नाम लिए केंद्र सरकार की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी पर सिर्फ सियासत करने का आरोप लगाया है।
सहरसा हत्याकांड के पीड़ित परिवार से पप्पू यादव ने की मुलाकात
22 अप्रैल को हुई थी हत्या
सहरसा के हकपाड़ा वार्ड नंबर 5 में 22 अप्रैल को मो. फखरुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पप्पू यादव ने सहरसा के पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
उन्होंने 22 मार्च की घटना का भी जिक्र किया। सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र में शिक्षक रवींद्र कुमार उर्फ राजकुमार पासवान की गोली मारकर हत्या की गई थी। मुख्य साजिशकर्ता अभी भी फरार है।
भाजपा सांसद की संपत्ति जांच करने की मांग
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी के बारे में पप्पू यादव ने कहा कि पहले दुबे की संपत्ति की जांच होनी चाहिए। उन्होंने दुबे को गैर-जिम्मेदाराना राजनीति से दूर रहने की सलाह दी।