Homeदेशमां न बन पाने का ताना मारना क्रूरता नहीं: आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट...

मां न बन पाने का ताना मारना क्रूरता नहीं: आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट ने दहेज प्रताड़ना की याचिका खारिज की; कहा- ऐसे आरोप जांच में टिक नहीं सकते


हैदराबाद17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फोटो AI जनरेटेड है।

आंध्र प्रदेश हाईाकोर्ट ने कहा है कि पति की बहनों का भाभी को मां न बन पाने के लिए ताना मारना क्रूरता नहीं है। इसे भारतीय दंड संहिता की धारा 498-ए या दहेज निषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4 के तहत केस जारी रखने के लिए पर्याप्त आधार नहीं माना जा सकता।

जस्टिस हरिनाथ एन ने महिला की याचिका खारिज करते हुए कहा कि आरोपी याचिकाकर्ता के घर से दूर रहती थीं। लेकिन जब भी वे भाई के घर आती तो भाभी को ताना मारती थीं कि वह मां नहीं बन सकती।

कोर्ट ने कहा बिना किसी विशेष विवरण के लगाए गए आरोप कानून की जांच में टिक नहीं सकते। क्योंकि इनसे यह साबित नहीं होता कि ये कब और कहां लगाए गए थे।

कोर्ट बोला- ताना मारने के अलावा और कोई आरोप नहीं

कोर्ट ने कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में पति की बहनों के खिलाफ कोई विशेष आरोप नहीं है, सिवाय इसके कि उन्होंने महिला को मां न बन पाने के लिए ताना मारा था। यह ऐसा मामला है, जहां आरोपी के रिश्तेदारों को केवल पहले आरोपी के खिलाफ बदला लेने के लिए फंसाया गया है। लेकिन इसे दहेज प्रताड़ना का मामला नहीं माना जा सकता है। इसलिए याचिका खारिज की जाती है।

क्या है IPC की धारा 498A-पति या ससुराल पक्ष से क्रूरता भारतीय दंड संहिता की यह धारा पति या उसके रिश्तेदारों की तरफ से विवाहिता महिला के साथ क्रूरता करने से जुड़ी है। यदि किसी विवाहित महिला को शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है या दहेज की मांग के लिए उत्पीड़न किया जाता है, तब यह धारा लागू होती है।

यह गैर-जमानती अपराध की कैटेगरी में आता है। आरोप साबित होने पर 3 साल की कैद और जुर्माना लगाया जा सकता है।

क्या है दहेज निषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4

  • धारा 3 – दहेज लेने या देने की सजा। कोई भी व्यक्ति यदि दहेज देता है, लेता है या देने/लेने के लिए सहमत होता है, तो वह इस धारा के तहत अपराधी है। आरोप साबित होने पर 5 साल तक की कैद और 15,000 या दहेज की राशि (जो ज्यादा हो) तक का जुर्माना लग सता है।
  • धारा 4 – दहेज मांगने की सजा। कोई व्यक्ति यदि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से दहेज की मांग करता है, तो यह एक अपराध है। भले ही वह शादी के समय, पहले या बाद में किया गया हो। आरोप साबित होने पर 6 महीने से 2 साल तक की कैद हो सकती है। साथ ही ₹10,000 तक जुर्माना भी लग सकता है।

दहेज प्रताड़ना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

पति ने खुद जुटाए 500 से अधिक सबूत: पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, गूगल लोकेशन से साबित की बेगुनाही

पत्नी ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए। पति को जब लगा कि उसे इस झूठे केस में जेल जाना पड़ेगा तो उसने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए खुद ही इन्वेस्टिगेशन किया। 500 से ज्यादा सबूत जुटाए जिससे वो बेकसूर साबित हो सके। ये कहानी है राजस्थान के अजमेर के रहने वाले ललित शर्मा की। 14 माह की जांच के बाद जांच अधिकारी ने ललित के दिए गए सभी सबूत और दस्तावेजों के आधार पर उज्जैन कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट दे दी। इस पर कोर्ट का फैसला आना बाकी है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version