बिहार में बॉलर्स की खोज के लिए टैलेंट हंट शुरू किया जाएगा। यह मई में आयोजित की जाएगी। बिहार में जो भी स्पिनर, फास्ट बॉलर, जिन्हें गेंद फेंकने आती है। वह इस टैलेंट हंट में हिस्सा ले सकते हैं। वहीं, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) पहली बार ‘प्रेसिडेंट कप’
.
यह टूर्नामेंट अप्रैल और मई 2025 में पटना में आयोजित की जाएगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन 2-3 दिवसीय प्रारूप में किया जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें भाग लेंगी। इन टीमों को दो समूहों में विभाजित किया जाएगा। सभी टीमें बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित की जाएंगी।
मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
यह टूर्नामेंट 1 अप्रैल से पटना में आयोजित होगा, जिसमें मोइनुल हक स्टेडियम और विक्रांत ग्राउंड पर मैच खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट लीग फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर दो टीमें बनाई जाएंगी। इन टीमों के बीच 2-3 मैच और खेले जाएंगे। यह पहल BCCI डोमेस्टिक सीजन शुरू होने से पहले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करने में सहायक होगी।
टीम चयन और प्रारूप
टीमों का चयन ‘चयन समिति’ द्वारा किया जाएगा। टीमों का संयोजन वरिष्ठ (सीनियर), अंडर-23, अंडर-19 और अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का मिश्रण होगा। प्रत्येक मैच दो दिवसीय होगा, जिसमें प्रति टीम 90 ओवर खेले जाएंगे। सभी मैच एसजी टेस्ट गेंदों से खेले जाएंगे। इस मौके पर BCA सचिव ज़ियाउल आफरीन, गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन संजय कुमार सिंह, CEO मनीष राज सहित अन्य मौजूद थे।