Homeराज्य-शहरबड़ौली पर आरोप लगाने वाली युवती प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंची: पुलिस...

बड़ौली पर आरोप लगाने वाली युवती प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंची: पुलिस ने रुकवाई, हनीट्रैप केस का नोटिस थमाया; गैंगरेप केस बंद कर चुकी हिमाचल पुलिस – Haryana News


युवती से नोटिस पर साइन कराता पुलिस अधिकारी।

हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोक दिया। युवती रविवार को पंचकूला के एक होटल में अपने वकील के साथ पहुंची थी। पुलिस को इसकी भनक लगी तो अधिकारी भ

.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि रॉकी मित्तल ने भी युवती समेत अन्य के खिलाफ हनीट्रैप का केस दर्ज कराया हुआ है। युवती अभी जमानत पर है। मैं यहां नोटिस देने के लिए आया हूं। युवती जहां कहेगी, वहां पूछताछ की जाएगी। इसके बाद वहां से पुलिस और युवती दोनों चले गए।

बता दें कि बड़ौली और रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप केस को कसौली कोर्ट ने खारिज कर दिया था। पुलिस ने सबूत न मिलने पर कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी।

पुलिस के सामने अपना पक्ष रखती युवती।

पुलिस के आने से पहले युवती की 3 अहम बातें…

  • 1. दोस्त, बॉस के साथ कसौली घूमने गई थी

पुलिस के आने से पहले युवती ने कहा- मैं बड़ौली रेप केस की पीड़िता हूं। मैं अपनी दोस्त के साथ अपने बॉस अमित बिंदल के साथ कसौली गई थी। वहां हम एक होटल में रुके थे। शाम करीब 6-7 बजे हम होटल के गार्डन में घूम रहे थे। वहां हमारी मुलाकात सिंगर रॉकी मित्तल और मोहन लाल बड़ौली से हुई। मैं उन्हें नहीं जानती थी, लेकिन मेरी दोस्त सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है, इसलिए उसने रॉकी मित्तल को पहचान लिया।

  • 2. कमरे में ले गए, ड्रिंक ऑफर की

फिर हमारी बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान बड़ौली ने बताया कि वह नेता और मंत्री है। फिर उन्होंने कहा कि हम कमरे में बैठकर बात कर सकते हैं, और हम कमरे में चले गए। कमरे में उन्होंने हमें ड्रिंक ऑफर की, और हमने पी ली। इसके बाद उन्होंने मुझसे छेड़छाड़ शुरू कर दी। हमने उन्हें मना किया, लेकिन जब हमने विरोध किया तो उन्होंने हमें डराया और धमकाया।

  • 3. नौकरी और गाने में रोल का ऑफर दिया

उन्होंने कहा कि वो मुझे जान से मार देंगे। इसके बाद उन्होंने मुझे लालच भी दिया कि उनकी बहुत पहुंच है और वो मुझे सरकारी नौकरी पर लगवा देंगे। रॉकी मित्तल ने कहा कि वो मुझे अपने गाने में रोल दे देंगे। मेरी दोस्त मेरे लिए लड़ी, लेकिन उसने मेरा साथ छोड़ दिया। क्या उसे भी डराया धमकाया गया था।

हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version