Homeबिहारबिहार में 10,225 शिक्षकों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी: चुनाव से...

बिहार में 10,225 शिक्षकों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी: चुनाव से पहले सरकार ने टीचर्स को दिया तोहफा, पसंद के अनुसार जिलों में मिली पोस्टिंग – Patna News



बिहार में 10,225 शिक्षकों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी हुई है। सोमवार को शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव की अध्यक्षता में बैठक में फैसला लिया गया। बैठक में शिक्षकों के तबादले से जुड़े विभिन्न मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई।

.

10,225 शिक्षकों को मिला इच्छित जिला

बैठक के दौरान 10,225 शिक्षकों के अंतर जिला तबादले से संबंधित आवेदनों का निपटारा किया गया। समिति ने इन सभी शिक्षकों को उनकी पसंद के अनुसार जिलों का आवंटन कर दिया। शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपलब्ध उनके स्वघोषणा पत्र के आधार पर की गई।

सभी स्थानांतरित शिक्षकों को अनिवार्य रूप से दो शपथ लेटर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। अगर कोई टीचर गलत सूचना देते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अंतर जिला ट्रांसफर के लिए बड़ी संख्या में आवेदन

शिक्षा विभाग ने तबादले के लिए एक दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। कुल 1,90,000 शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन दिया, जिनमें से 51,284 शिक्षकों ने अंतर जिला स्थानांतरण की मांग की थी। इन आवेदनों की जांच एवं स्क्रूटनी के लिए मुख्यालय स्तर पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

पहले चरण में गंभीर बीमारियों से जूझते शिक्षकों का ट्रांसफर

शिक्षा विभाग ने पहले चरण में गंभीर बीमारियों से पीड़ित शिक्षकों के तबादले के आवेदन पर विचार किया। इसमें 10 जनवरी 2025 को 47 नियमित शिक्षकों के आवेदन को निस्तारित किया गया है। इसके बाद 25 फरवरी 2025 को बिहार लोक सेवा आयोग (TRE-1 और TRE-2) से नियुक्त 260 असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के ट्रांसफर आवेदन को स्वीकृति दी गई।

शिक्षा विभाग की इस बैठक में ट्रांसफर प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया, जिससे शिक्षकों को उनके इच्छित कार्यस्थल पर पदस्थापित किया जा सके। इसमें प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक साहिला, प्राथमिक शिक्षा उप निदेशक संजय कुमार चौधरी, माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version